मछलीशहर। कस्बे के महतवाना मोहल्ले मे संभवत कोरोना से पहली मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है। हाॅलाकि मृतक की पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी थी । दूसरी जाॅच का सैम्पल भेजा गया है। लेकिन मृतक के परिवार मे कन्फर्म कोरोना पाॅजिटिव मिलने से मौत का कारण लोग कोरोना महामारी को मान रहे है। बताया गया कि कस्बे के महतवाना मोहल्ला निवासी राजकुमार जायसवाल (46) पुत्र भोलानाथ की मृत्यु आज सुबह तड़के हो गयी। कल परिजन उन्हें श्वास लेने मे दिक्कत होने पर जौनपुर लेकर गये थे। जहाँ किसी भी अस्पताल ने उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया था। मृतक को निमोनिया की पहले से शिकायत थी। मृतक के सगे जीजा और पडोसी पन्नालाल जायसवाल कोरोना के कारण पहले से ही भर्ती चल रहे है जबकि उनका परिवार आइसोलेट किया गया है। मृतक सर्राफा का व्यवसाय करता था ।












