कुएं में मिली युवक की लाश
संकल्प सवेरा,केराकत। केराकत कोतवाली क्षेत्र की थानागद्दी पुलिस चसुकि के मखदुमपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की लॉज कुएं में पाई गयी।
मिली जानकारी के अनुसार
सोमवार की सुबह स्थानीय थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी संतोष यादव को सूचना मिली की क्षेत्र के मखदुमपुर गांव में एक युवक की लाश कुँए में मिली है। चौकी प्रभारी अपने हमराहीयों के साथ मौके पर गए । कुए में कटिया डालकर लाश को बाहर निकलवाया।
गांव के पप्पू पुत्र सीताराम ने पुलिस को तहरीर दिया कि उसके साढू का बेटा त्रिभुवन पुत्र गोरेलाल 20 वर्ष निवासी गांव गढ़सरा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी का है जो बीती शाम 6:00 बजे अपने मौसी के घर मखदुमपुर आया था स्वजनों का कहना है युवक खाना पीना खाकर रात 9:00 बजे घर के दरवाजे पर चारपाई लगाकर सोया था। पप्पू राम ने बताया कि शौच के लिए रात में 2:30 बजे के उठकर देखा तो युवक अपने बिस्तर पर दिखाई नहीं पड़ा।
इधर उधर तलाशने के बाद 112 नम्बर पुलिस को सूचना दिया। उसके बाद गांव में इधर उधर तलाश किया लेकिन युवक का पता नहीं चला। युवक की मोबाइल बिस्तर पर पड़ी हुई मिली। सुबह में पुलिस ने घर से 10 कदम दूरी पर कुएं में आशंका वश कटिया डलवाया तो युवक के शव मिला।
पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया जिसके शरीर पर सफेद रंग का टीशर्ट वह काले रंग की पैंट मिला मृतक की पहचान स्वजनों ने त्रिभुवन के रूप में किया चौकी प्रभारी मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस बाबत पूछे जाने पर केराकत इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक युवक के पिता से फोन से बात हुई तो उसने बताया कि बेटा घर से आजमगढ़ जाने की बात कह कर घर से निकला हुआ था।
मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई चोट का निशान भी नही दिखाई दिया।इसकी वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।