सिकरारा ।सिकरारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार की सुबह सई नदी के पुल के ठीक 20 फिट नीचे पानी मे तैरती अज्ञात लड़की की लाश मिली जिसकी उम्र लगभग 17-18 वर्ष थी।जो गाढ़ा नीले रंग की जाकेट व कमीज और क्रीम कलर की सलवार पहनी हुई थी जिसे काले कम्बल में लपेटा हुआ था ।शव को देखते हुए लोगों में हड़कंप मचा गया। जिसे देख स्थानीय लोगों का कहना है कि लड़की का बलात्कार कर हत्या कर कम्बल में लपेटकर फेक दिया गया है ।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर एसपीआरए ,सीओ सदर व थानाध्यक्ष पहुचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि लड़की पहचना नहीं हुई है। पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है।












