जौनपुर में डूबे किशोर की मिली लाश पुलिस जांच में जुटी
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा के पास गोमती नदी में मंगलवार को एक 15 वर्षीय किशोर की लाश मिली है। किशोर की लाश देख हडकंप मच गया। घटना की सूचना पर थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव और चौकी प्रभारी ईश्वरचन्द्र त्रिपाठी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लाश को नदी से बाहर निकलवाया।
सोमवार को सद्भावना पुल के पास डूबा था किशोर मौके पर चर्चा होने लगी कि एक युवक सोमवार की दोपहर को नगर के सदभावना पुल के पास डूब गया था। यह जानकारी होते ही थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने राज कॉलेज चौकी प्रभारी के जरिए किशोर के घर वालों को सूचना दी।
किशोर के परिजन हालांकि उसी समय पहुंच गए। उन्होंने उसे पहचान लिया। किशोर शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज निवासी रवि कुमार सोनकर का पुत्र शुभम सोनकर ही था।