आज बेटियां जिलाधिकारी के समक्ष रखेंगी अपने हक की बात
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सुधाकर सिंह फाउंडेशन पिलखिनी, गौराबादशाहपुर, धर्मापुर में नौ अगस्त को 12 बजे मिशन शक्ति 3.0 अभियान के तहत ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा दहेज आदि के संंबंध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों, सहायता के लिए जनपद की बेटियों के साथ पारस्परिक संवाद का आयोजन होगा।
इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व/भूराजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक नगर, जिला सूचना अधिकारी, आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डॉ अंकिता राज तथा महिला थाना ध्यक्ष को पत्र भेजकर कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित कराने की बात कही है।












