सुरक्षा को लेकर सजगता बरते बेटियां—सी ओ
मिशन शक्ति के तहत फौजदार इंटर कालेज में बालिकाओं संग पुलिस अधिकारियों के बैठक कर दी जानकारी
संकल्प सवेरा मछलीशहर प्रदेश में चल रहे मिशन शक्ति के तहत बुधवार को नगर स्थित फौजदार इंटर कालेज में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं संग संवाद किया।कार्यक्रम में सम्मान,सुरक्षा और स्वावलंबन के बारे में छात्राओं को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी अतर सिंह ने कहा कि बेटियों के माता पिता अपने घर या प्रतिष्ठान का नाम बेटियों के नाम पर करे जिससे समाज में पहचान के साथ ही सम्मान भी मिले।
आगे सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा किये गए क़ानूनी प्राविधान तथा हेल्पलाइन नंबर के बारे मे भी जानकारी दी।महिला हेल्पलाइन में तैनात कांस्टेबल पल्लवी ने छेड़छाड़ की स्थिति गुड़ टच और बैड टच के बारे मे बताया तथा सुरक्षा के लिए112,1090,1076आदि नम्बरो पर जानकारी देकर तत्काल मदद मिलने की बात बताई।प्रधानाचार्य सीताराम यादव ने विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर सुबह और छुट्टी के समय पुलिस को निगरानी के लिए गेट पर तैनात करने की मांग की।
अंत में संचालन कर रहे प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने जनपद के दो थानों मछलीशहर और केराकत में महिला पुलिस चौकी की स्थापना की मंजूरी मिलने की जानकारी दी।कार्यक्रम में छात्राओं ने भी सुरक्षा को लेकर अनेक जानकारी प्राप्त की।इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता राजेश दुबे,रमाशंकर शुक्ला, शिक्षक कैलाश नाथ मौर्य धर्मदेव और कोतवाली के उपनिरीक्षक राम प्रवेश कुशवाहा ,कांस्टेबल सन्दीप यादव आदि लोग भी उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












