जौनपुर । बरसठी के श्रीराम डिग्री कालेज में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें पहलवानों के दॉव-पेंच देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दंगल में 50 जोड़ी कुश्ती हुई, जिसमें जौनपुर पहला तो दूसरे पर काशीनगरी के पहलवानों का दबदबा रहा।
निगोह बाजार के आदमपुर गाँव मे स्थिति श्रीराम डिग्री कालेज में कुश्ती दंगल का शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य पुष्पा यादव व ब्लाक प्रमुख अर्चना यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव सहित तमाम लोगो ने एक एक जोड़ो का हाथमिलाकर कुस्ती का सुभारंभ किया। इसमें दिल्ली,वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर, आजमगढ़,बलिया, मुस्तफाबाद, कप्तानगंज, केराकत के पहलवानों ने शिरकत करके शानदार प्रदर्शन किया। दंगल प्रतियोगिता में 50जोड़ी पहलवानों की कुश्ती हुई, जिसमें जौनपुर के पहलवानों का दबदबा रहा। जौनपुर के बुजुर्ग पहलवान मंगला ने दिल्ली के हरदीप को पटकनी दिया। अंत में कई कुश्ती हुई, जो बराबरी पर रही। नामचीन पहलवानों के दॉव-पेंच देखकर दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ और उन्होंने तालियां व शोर मचाते हुए पहलवानों का हौसला बढ़ाया। संचालन कर रहे पंडित संभुरत्न उपाध्याय उर्फ (गांगेय)ने दर्शको के उत्तेजना को अपनी भाषा से कम नही होने दिया राजेश यादव ने किया। तथा अखाड़े में दो रेफरी निर्णय सुनाने के लिए उपस्थित रहे । इस मौके पर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक पारस नाथ यादव, ललई यादव ,पूर्व सांसद तूफानी सरोज पूर्व विधायक श्रद्धा यादव,लकी यादव, ओम यादव,जिलापंचायत सदस्य दिनेश तिवारी ,पूर्व मंत्री संगीता यादव,कंसराज यादव आदि मौजूद रहे।












