चार लोगों के विरुद्ध दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
संकल्प सवेरा,खुटहन (जौनपुर )गभिरन बाजार में एक सप्ताह पूर्व हलवाई की दुकान पर नाश्ता पानी को लेकर उठे विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट के मामले में घायल दलित युवक के द्वारा दी गई नामजद तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी गांव निवासी नरेंद्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह बीते 25 जुलाई को गभिरन बाजार आया था। जहां एक दुकान पर नाश्ता कर रहा था। तभी वहां सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव निवासी राधेश्याम सिंह,बस्तीबंदगान निवासी अमर प्रताप सिंह तथा खेतासराय थाना क्षेत्र के टिकरी कला गांव के भास्कर सिंह और संजय मिश्रा किसी बात को लेकर उठे विवाद में उसे धक्का देकर दुकान से बाहर करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात घूंसो से उसकी जमकर पिटाई करने लगे। उसका सामने का दांत और होठ फट गया।