दबंगों ने पति पत्नी समेत तीन को पीटा जख्मी
जौनपुर,संकल्प सवेरा । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जर्रो गांव में जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी डंडा धारदार हथियार से एक परिवार पर हमला कर दिया। जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोग घायल हो गए ।उन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंजाकला ले जाया गया जहां डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जर्रो गांव में उमानाथ का पड़ोसियों से जमीनी विवाद के कारण सुबह नौ बजे नोकझोंक हुई उसके बाद पर गुस्साए गुस्साए दबंगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर उमानाथ के परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान वह लोग पिटाई से बचने के लिए पीड़ित परिवार दूसरे घर की ओर भाग कर जान बचाई। हमले में 60 वर्षीय उमानाथ, 40 वर्षीय अरविंद व पत्नी 36 वर्षीय शारदा गंभीर रूप से घायल हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला भेज दिया।
जहां उपचार के दौरान हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला हॉस्पिटल के रेफर कर दिया। वही मारपीट से गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।लोगों का कहना है पुलिस कई बार शिकायत के बाद मामले को लेकर गंभीरता से नहीं लिया जिसके चलते घटना हुई।












