दबंगों ने परिवार पर किया हमला एक घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 बाइकों को कब्जे में लिया
संकल्प सवेरा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के देवकली भट्टानी गांव में रात को चार बाईक सवार आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया।
जिसमें एक युवक घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 4 बाईक को कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।
जानकारी के अनुसार देवकली भटानी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर करीब आधा दर्जन अधिक मनबढो ने चार बाइक सवार होकर रमाशंकर के घर पहुंचे। और उनके परिवार पर हमला कर दिया।परिवार के सदस्यों को मारना पीटना शुरू कर दिया।
भद्दी भद्दी गाली देने लगे। दबगो के हमले मे रमाशंकर का 28 वर्षीय दिलीप कुमार घायल हुआ। इस दौरान पीड़ित परिवार ने तत्काल सूचना 112 नंबर पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग खडे हुए।
इस मौके पर पुलिस ने आरोपियों की चार बाइक को अपने कब्जे में ले लिया । एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। जबकि अन्य दबंग मौके से फरार हो गए ।
पीड़ित परिवार ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की बल्कि कब्जे में लिए गये आरोपियों की दो बाइकों को छोड़ दिया।












