मानीकलां,संकल्प सवेरा /जौनपुर थाना खेतासराय क्षेत्र के ग्राम मानी कलां में चुनावी रंजिश के लेकर दबंगों ने आमिर पुत्र तौहीद के घर पर आधा दर्जन की संख्या में गोल बना कर बीती रात हमला बोल दिया हमलावर लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस थे
घर के दरवाजे पर आवाज लगाई तो आमिर ने दरवजा खोला खोलते ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया
हमला इतना प्राण घातक था कि परिवार के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक आमिर जमीन पर जाकर गिर पड़ा
उसी बीच में बीच बचाव करने को आमिर की मां और पत्नी व पिता आ गये जोकि आमिर की पत्नी 4 माह से पेट से भी थी उसे भी इन लोगों ने धक्का मार दिया जब तक कुछ ये समझ पाते तब तक ताबड़तोड़ जानलेवा हमला बोल दिये हमले में आमिर की आँखे बाल बाल बच गई और काफी गहरी अंदरूनी चोटे आई और पीछे पीठ पर धारदार हथियार से हमला किया गया है बीच बचाव कराने जब महिलाएं आई तो उनके साथ अश्लील हरकतें की गई और उन्हें गाली गलौज भी दिया गया जाते जाते धमकियां दी गई अगर पुलिस को सूचित किया तो देख लेंगे और इसका बुरा अंजाम होगा












