पल्सर बाइक के धक्के से साइकिल सवार घायल
मुफ्तीगंज,संकल्प सवेरा (जौनपुर) 12 मार्च गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहागोविंदपुर गांव के पास तेज रफ्तार की पल्सर बाइक के धक्के से साइकिल सवार बुरी तरह घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय लोगो की मदद से एक निजी अस्पताल में कराया गया। भुईली गोदाम निवासी ज्ञान चंद्र जायसवाल 56 शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे किसी कार्य के लिए घर से गौराबादशाहपुर बाजार की तरफ जा रहे थे तभी मनिहागोविंदपुर गांव के पास पीछे से आ रही पल्सर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे ज्ञान चंद्र घायल हो गए।वही बाइक सवार बाइक सहित मौके से फरार हो गया।