तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से साइकिल सवार की मौत
जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बरगुदपुल के समीप हुई दुर्घटना ,ट्रक चालक वाहन सहित फरार
संकल्प सवेरा,सिकरारा । जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर बरगुदपुल के समीप बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक साइकिल सवार अधेड़ को धक्का मारते हुए निकल गई।साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गई।
बक्शा थाना क्षेत्र के सरायलोका गांव का मोहम्मद सलीम उर्फ बरसातू पुत्र फक्कड़, साइकिल से चूड़ी व बिसाती के सामान फेरी लगाकर बेचकर अपनी आजीविका चलाता था, नित्य की भांति वह सामान बेचकर लौट रहा था तभी बरगुदपुर के समीप प्रयागराज की तरफ जा रहा तेज रफ्तार ट्रक धक्का मारते निकल गया।
धक्का लगने से सलीम की मौके पर मौत हो गई ,स्थानीय लोगो ने थाने व परिजनों को सूचना दी, उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव मयफोर्स मौके पर पहुँचकर प्राइवेट वाहन बुलाकर शव को तुरंत पोस्टमार्टम हेतु मर्चरी हाउस भेज दिया

और ट्रक को पकड़ने हेतु सभी थानों पर वायरलेस के जरिये एलर्ट कर दिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्रक का नम्बर भी नोट कर लिया उक्त ट्रक भारत गैस का बताया जा रहा जिस पर सिलेण्डर लदा हुआ था।












