सोशल मीडिया (Social Media) एक ऐसा मीडिया है, जो बाकी सारे मीडिया (प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और समानांतर मीडिया) से अलग है। सोशल मीडिया इंटरनेट के माध्यम से एक वर्चुअल वर्ल्ड बनाता है जिसे उपयोग करने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम) आदि का उपयोग कर पहुंच बना सकता है।
आज इसी social media के महत्ता एवं जागरूकता हेतु CSC संचालको के द्वारा CSCSOCIALMEDIADAY धूमधाम से मनाया गया जिसमे ग्रामीण लोगो को CSC के सेवाओ में जोड़ने हेतु जागरूक किया गया। CSC के जोनल हेड श्री अविनाश मिश्रा में बताया कि
आज के समय मे चाहे युवा हो चाहे वरिष्ट व्यक्ति सोशल मीडिया से जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ सोशल मीडिया में सूचना प्रसार का एक शशक्त माध्यम है । इसी के जागरुकता हेतु CSC के द्वारा 1जून को cscsocialmediaday मनाया जा रहा है जिसमे जिले के प्रत्येक CSC सेंटर के द्वारा CSCsocial media दिवस धूमधाम से मनुआ गया।