कॉमन सर्विस सेंटर में धुमधाम से मनाया गया CSC दिवस
![]()
संकल्प सवेरा जौनपुर भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम CSC e governance services india limited के स्थापना दिवस पे आज जौनपुर जिले के 800 से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में CSC दिवस धूमधाम से मनाया गया ,इस अवसर पे ज़िले में CSC के द्वारा संचालित आधार सेवा केंद्र के ऑफिस जौनपुर में केक काट कर उत्सव मनाया गया
एवं ज़िले में विभिन्न सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले VLE को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पे कॉमन सर्विस सेंटर जौनपुर के जिला प्रबंधक श्री प्रेम नारायण सिंह ने बताया कि आज CSC दिवस के अवसर पे जिले के लगभग 800 से ज्यादा सेंटर पे मनाया गया और इस अवसर पे ग्रामीण को PMFBY, किसान KCC, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, और CSC पे उपलब्ध 200+ से ज्यादा सेवाओ के बारे में जागरूक किया गया।












