जौनपुर।सोमवार को सीएससी ई गवर्नेन्स के तत्वाधान फील्ड सर्वेयर एनुमिनेटर की तीन दिवसीय आरपीएल ट्रेनिंग बैच का मूल्यांकन मियांपुर स्थित सीएससी अकेडमी साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर किया गया।

इस अवसर पर ट्रेनर राजीव पाठक ने बताया कि यह आरपीएल की ट्रेनिंग सर्वे का कार्य करने वालो की कराई गयी थी।जिसका मूल्यांकन आज से प्रारम्भ हुआ है।मूल्यांकन कोरोना गाइडलाइन के अनुसार सेक्टर स्किल कौंसिल एमईपीएससी से आये मूल्यांकनकर्ता आशीष के द्वारा कराया गया।इस अवसर पर शत प्रतिशत प्रशिक्षणर्थि उपस्थित थे।












