नाग पंचमी पर श्री गौरीशंकर धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़
प्रयागराज से कांवरिये लाए गंगाजल, स्थानीय लोगों ने भी किया जलाभिषेक
सुजानगंज,संकल्प सवेरा। सुजानगंज के श्री गौरी शंकर धाम पर नाग पंचमी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बोल बम कांवरिया संघ के सदस्य प्रयागराज से गंगाजल लेकर आए और अर्धनारीश्वर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भक्तों ने सुबह से ही बाबा भोलेनाथ को गाय का दूध, लावा, घुनघोरी, चना, बेलपत्र, फूल और माला अर्पित किए। इस तरह नाग पंचमी का त्योहार भव्य रूप से मनाया गया।
मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा की जाती है। हर ग्राम सभा में महिलाएं और पुरुष नाग देवता, ग्राम देवता और डीह बाबा की पूजा करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे नाग देवता उनके पूरे परिवार की रक्षा करते हैं। इसी मान्यता के चलते क्षेत्र के सभी शिवालयों में नाग पंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
श्री गौरी शंकर धाम पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से इंतजाम नहीं किए गए थे अधिकतर पुलिस कर्मी मोबाइल फोन चलते दिखे जबकि एक दिन पूर्व ही सोमवार के दिन दो सोने की चेन और एक मंगलसूत्र उचक्कों ने उदय था बावजूद उसके पुलिस के लापरवाही नाग पंचमी के अवसर पर देखने को मिली इसके कारण मंदिर समिति भी नाराज दिखाई दिया जिसका आरोप लगाते हुए मंदिर समिति के सचिव सुधीर तिवारी ने बताया कि रूट डायवर्जेंट पहले से ही किया गया था बावजूद इसके बड़ी गाड़ियां धडल से आ रही थी जिसके कारण श्रद्धालुओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा मंदिर परिसर तक पहुंचाने के लिए और थानाध्यक्ष सुजानगंज ने जो पॉइंट वाइज ड्यूटी निर्धारित की थी किसी भी पॉइंट पर पुलिसकर्मी दिखाई नहीं दिए यह लापरवाही बहुत ही निंदनीय है जबकि मैंने कई बार थानाध्यक्ष महोदय को अवगत भी कराया है कि अभी सोमवार को चोरी हुई थी इसके कारण मंदिर की गरिमा कहीं ना कहीं घटती दिखाई दे रही है एवं इससे अन्य श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है. इस संबंध में क्षेत्राधिकार बदलापुर विवेक सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक चैन मौके पर ही बरामद किया गया था जबकि एक चैन और मंगलसूत्र उचक्कों ने उड़ा दिया था वहीं पर मंदिर समिति के सदस्याओं द्वारा रंगे हाथ पकड़ी गई एक महिला को पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है.