महाराजगंज, बरईपार समेत अन्य जगहों पर होती है पान की खेती, पनवाड़ी परेशान
जौनपुर। कोरोना वायरस को देखते हुए पूरे जिले में लंबा लाक डाउन चलने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर विभिन्न दुकानों को खोलने का आदेश समय-समय पर जारी किया जा रहा है, जिससे अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके। वहीं दूसरी तरफ पान के व्यापार पर आश्रित रहने वाले किसान व पनवाड़ी लोग काफी परेशान है। पान की खेती मुख्यत: जिले में महाराजगंज, बरईपार, मल्हनी, बरईयां समेत अन्य जगहों पर होती है। खेती करने वाले किसानों का कहना है कि जब से लाक डाउन लगा है हमारी पूरी पानों की फसल बर्बाद हो गयी। व्यापारी पान की खरीद-फरोख्त कर नहीं रहे हैं जिससे पान खेतो में ही खराब हो जा रहे है। वहीं नगर क्षेत्र में विभिन्न दुकानों पर पनवाड़ी पान लगाकर अपनी जीविका चलाने का काम करते थे। लाक डाउन लगने के साथ ही पान की दुकानें भी सूनी हो गयी। जब जिला प्रशासन ने छूट दी तो सभी प्रकार की दुकानों को खोल दिया गया। वहीं पान का व्यापार कर रहे लोगों का कहना है कि सभी दुकानों को खोल दिया गया है लेकिन पान की दुकान खोलने का आदेश नहीं आया है। ऐसे में हमारे सामने भी भुखमरी से लेकर आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो रही है। व्यापारियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस समस्या की तरफ आकृष्टï कराया है।