वाराणसी के रचनाकार डॉ. प्रशांत सिंह हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा होंगे सम्मानित !
संकल्प सवेरा। हिन्दी साहित्य अकादमी, कारत द्वारा आगामा दिनांक 13 अगस्त 2023 को ग़ाज़ियाबाद में देश के स्पातिलब्ध रचनाकारों को ‘डॉ. कुंवर बेचैन नवरत्न काव्य – चेतना सम्मान-2023 से सम्मानित करेगी जिसमें वाराणसी के प्रतिष्ठित रचनाकार डॉ. प्रशांत सिंह भी शामिल हैं। डॉ. प्रशांत सेंट्रल हिन्दू स्कूल (वाय) CKS, में कम्प्यूटर के अध्यापक है साथ ही अपनी कविताओं के माध्यम से न इनकी विशेष पहचान की है। यह शहर के लिए गौरव की बात है कि इन्हें हिन्दी साहिल
अकादमी द्वारा सम्मानित किया जायेगा। इस शुभ सूचना से काशी के साहित्यकारों में ख़ुशी की लहर है। इस सम्मान हेतु डॉ. प्रशांत सिंह को काशी के वरिष्ठों
ने बधाई दी फिल्में सर्वश्री साँझबनारसी, अहेज महेश चन्द्र जायसवाल, अनिक पाण्डेय व उमदार बनारसी CHS के अध्यापकों ने भी प्राप्त-नता व्यक्त की जिसमें मुल्क हैं।
डॉ. स्वाती अग्रवाल (प्रधानाचार्या), आशुतोष प्रजापति, आशीष सरोज काण्ड्यान आदि रहें। गुप्ता,
रस ज्ञात हो कि यह सम्मान इन्हें गाजियाबाद में वीर से श्रेष्ठ कवि डॉ. हरिओम पवार व डॉ. अनामिका जैन अंबर प्रदान करेंगी।













