ग्रामसभा मझौली में गौ सेवा व जैविक खेती पर वृहद परिचर्चा का आयोजन आदर्श बागवानी पौधशाला के प्रांगण में किया गया इस अवसर पर गांव के एवं आसपास के सैकड़ों लोग मौजूद रहे जिसमें जैविक खेती कैसे की जाए गायों की रक्षा कैसे की जाए इन विषयों पर चर्चा किया गया इस अवसर पर रामकृपाल मौर्य (पूर्व शाखा प्रबंधक काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक) ने कहा कि यदि लोग अपने खेतों में गायों का पालन करें तो यह कार्य सिद्ध हो सकता है जिस प्रकार हमारे पूर्वज खेतों में पशुओं को निरंतर स्थान बदल बदल कर बांधते रहते थे और हमारे खेतों में उर्वरा शक्ति बनी रहती थी उसी प्रकार हमें भी अपने खेतों में वही तरीका अपनाना होगा इस कार्य का शुभारंभ उन्होंने स्वयं अपने यहां से करने का संकल्प किया और विधि विधान से पूजन अर्चन कर के अपने खेत में गायों को छोड़ा इस अवसर पर आदर्श बागवानी के प्रबंधक रामजीत मौर्य ने कहा कि इस योजना के संचालन से जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा तथा हमारा वातावरण भी शुद्ध होगा जो गाय इधर उधर भटक रही हैं उनका संरक्षण भी होने लगेगा कार्यक्रम का शुभारंभ
डा ० राजन सिंह (पशु चिकित्सक) ने फीता काटकर किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि देसी गाय जिनकी प्रजातियां आज विलुप्त होती जा रही हैं इन्हें बचाने के लिए यह तरीका वरदान सिद्ध होगा। देसी गाय का दूध अमृत के समान है इनका मूत्र, गोबर हमारे खेती के लिए अत्यंत कारगर है। कार्यक्रम का संचालन उमाशंकर मौर्य ने किया अंत में राम मूर्ति मौर्य (अध्यक्ष भारतीय जीवन बीमा निगम) ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया ।












