उधारी का पैसा मांगने पर मिष्ठान कारोबारी को सभासद ने पीटा, वीडियो वायरल
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।गौराबादशाहपुर कस्बे के एक चर्चित मिष्ठान भंडार के मालिक को उधार का पैसा मांगने पर एक सभासद ने जम कर पिटाई कर दी। और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। वही वीडियो वायरल होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश है।
गौराबादशाहपुर के रहने वाले नबी अहमद की कस्बे में मिठाई की कई दुकानें है। बीती रात उधार की मिठाई लेकर गए एक सभासद से पैसा मांगने के बाद सभासद ने नबी अहमद की जमकर पिटाई कर दी। घटना की वीडियो सीसी कैमरे में कैद हो गई। और व्यापारियों के कई ग्रुप में चलने लगी। वीडियो देकर व्यापारियों में काफी नाराजगी पीड़ित भारतीय उद्योग मंडल में पदाधिकारी है
इस बारे में थानाध्यक्ष चंदन राय ने घटना की जानकारी नही होने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर घटना हुई होगी तो कार्यवाही होगी।













