भारत में कोरोना की एक और सस्ती दवा शुक्रवार को लॉन्च हो गई. इस मेडिसिन को दवा कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) ने बनाया है. इस दवा का नाम फैवीवेंट (Favivent) है, जिसे फैवीपिरावीर (Favipiravir) के नाम से बाजार में बेचा जाता है.
दवा कंपनी जेनबर्कट फार्मास्युटिकल्स (Jenburkt Pharmaceuticals) ने शुक्रवार को कहा कि इसकी कीमत 39 रुपये प्रति टैबलेट है. इस दवा को कोरोना के हल्के से मध्यम लक्षण वाले मरीजों को दिया जाएगा.
फैवीवेंट (Favivent) 200 मिलीग्राम की टैबलेट में आएगी, जिसके एक पैकेट में 10 टैबलेट होगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दवा का निर्माण तेलंगाना के एक फार्मास्युटिकल प्लांट में किया जाएगा.
गुरुवार को फार्मा कंपनी ब्रिंटन फार्मास्युटिकल्स (Brinton Pharmaceuticals) ने कहा था कि वह फैवीटॉन (Faviton) ब्रांड नाम से फेविपिरविर दवा की कीमत 59 रुपये प्रति टैबलेट तय की गई है.
आपको बता दें कि फार्मा प्रमुख ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) पहले से ही फैबीफ्लू (FabiFlu) नाम से 75 रुपये प्रति टैबलेट पर इस दवा को मार्केट में लॉन्च कर चुका है.