जफराबाद।क्षेत्र के उमानाथ सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में र कोटा से 172 बच्चो किन स्कूल परिसर में ही जांच की गई। प्रदेश सरकार द्वारा इनको लाया गया।
172 बच्चों में 52 छात्रा तथा 120 छात्र हैं।इन सभी का रैपिड एन्टी बॉडी टेस्ट किट द्वारा तथा थर्मल स्कैनर से जांच की गई।जांच के दौरान जिलाधिकारी डी के सिंह,पुलिस अधीक्षक,एस डी एम सदर,ईओ जफराबाद आशुतोष त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के अलावा अन्य स्टॉप भी मौजद रहा।जिलाधिकारी श्री सिंह ने बच्चों से कहा कि जांच के बाद उनको उनके घर पर छुड़वा दिया जाएगा लेकिन सभी बच्चे अपने घर मे 14 दिन के लिए क्वारन्टीन कर लेंगे।किसी भी कीमत पर बाहर नही निकलेंगे।बच्चों की जांच डॉ आई एम त्रिपाठी,डॉ राजेश कुमार,डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।