जौनपुर जौनपुर। जनपद में डीआईओएस पद तैनात रहे गोरखपुर मूल के निवासी प्रवीण मणि त्रिपाठी का वाराणसी के अपेक्स अस्पताल में उपचार के दौरान आज निधन हो गया है। वे कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती थे जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी थी इसके बाद भी उनका निधन हो गया। जनपद में डीआईओएस पद पर 1फरवरी 20 को आये थे।












