जौनपुर: देश के कई प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए उनके सस्ते इलाज का प्रावधान करना बहुत आवश्यक हो गया है । कई जगह गरीब बस्तियां इसकी चपेट में आ गई हैं। जो गरीब अपनी रोजी रोटी के लिए परेशान है उनके परिवार में कोई यदि कोरोना की चपेट में आ गया तो निजी अस्पतालों में उसका खर्च कौन वहन कर सकेगा । इसलिए सरकार सरकारी अस्पतालों की तरह निजी अस्पतालों में भी इसके सस्ते इलाज की व्यवस्था करे। वरना पैसे के डर से लोग जानबूझकर बीमारी को छुपाने लग जाएंगे। यही नहीं इलाज करवाने से भी कतराएंगे । ऐसे में कम्यूनिटी ट्रांसफर का खतरा बढ़ जाएगा, जो बहुत ही भयानक होगा। क्योंकि अकेले सरकारी अस्पतालें इतना बोझ नहीं उठा पाएंगी । उक्त बातें समाजसेवी उत्तर भारतीय एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही । वह जनपद में लॉकडाउन से प्रभावित नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों के पालन की अपील कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों में रहें तभी सुरक्षित रह सकेंगे। अगर बाहर निकलना आवश्यक है तो वह आपस में दूरी बना कर रहें। इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय,प्रदीप यादव आज़म शेख आदि उपस्थित थे।