मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )। स्थानीय क्षेत्र के नीभापुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहम्मद शाहिद की अध्यक्षता में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे चिकित्साधिकारी द्वारा आशा बहुओं, आशा संगिनी के साथ ही ए एन एम को कोरोना वायरस जैसी महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ0 मोहम्मद शाहिद ने बताया कि समस्त ग्रामों में तैनात आशा बहू , आशा संगिनी, ए एन एम अपने-अपने गांव और क्षेत्र में लोगों को कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करें, साथ ही मास्क पहनने के साथ ही साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करने के लिए लोगों को प्रेरित करे। निभापुर के चिकित्सा अधिकारी डॉ0 शाहिद ने कहा की इस महामारी का सामाजिक दूरी ही सिर्फ एक ही बचाव है। यदि लोग सामाजिक दूरी के साथ ही मास्क पहने और हाथो की साफ-सफाई समय समय पर करते रहेंगे तो इस महामारी से बचा जा सकता है । इस दौरान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जुड़ी समस्त आशा बहुएं , आशा संगिनी एवं ए एन एम बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं ।












