SANKALPSAVERA
विश्व भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में कोरोना के संक्रमण ने जिला कारागार में पांव पसार लिए हैं. अस्थायी जेल में रखे जा रहे कैदियों का कुछ दिन पूर्व सैम्पल लिया गया था.
उसके बाद उन कैदियों को जिला कारागार में ले जाया गया. 55 कैदियों के सैम्पल में 2 कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है जिसमें से एक कैदी को उसी दिन रिहा किया जाना था. रिहाई के बाद उक्त कैदी को जिला अस्पताल भेज दिया गया था.
दूसरा बंदी जिसका नाम कन्हैया लाल बताया जा रहा है उसकी रिहाई अभी नहीं हुई थी. बीती रात उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसको भी जिला अस्पताल भेज दिया गया है.
जिला कारागार के जेलर राजकुमार जी ने CBN से हुई बातचीत में बताया कि जितने भी कैदी को अस्थायी जेल से लाया गया है उनकी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. बैरक को भी सैनिटाइज किया गया है और इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि जितने भी कैदी उससे संपर्क में थे उन्हें जेल में ही आइसोलेट किया जा रहा है.
जेल के बैरक नंबर 1 के बरामदे को आइसोलेशन वार्ड का रूप दिया जा रहा है जिससे कैदियों को क्वारन्टीन करने में आसानी रहेगी. इस आइसोलेशन वार्ड में लगभग 200 बंदियों को रखा जा सकता है. मेडिकल विभाग से दो टीम जांच कर रही हैं और कैदियों की सैम्पलिंग कराई जा रही है.