SANKALP SAVERA मुंबई (Mumbai) में बीते एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1038 केस आए हैं जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 1 लाख का आंकड़ा पार कर 1,01,388 हो गई है.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस (Coronavirus) के 9518 मामले सामने आए हैं. इसी अवधि में यहां 258 लोगों की मौत हुई है. राज्य में साढ़े 9 हजार से अधिक मामले आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 10 हजार 455 हो गया है. महाराष्ट्र में अब तक 1 लाख 69 हजार 569 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जिसमें से 3906 लोग बीते एक दिन में डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में अब तक 11,854 लोगों की मौत हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटे के इन आंकड़ों की जानकारी दी.
वहीं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मुताबिक मुंबई (Mumbai) में बीते एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 1046 केस आए हैं जिसके बाद मुंबई में कुल मामलों की संख्या 101224 हो गई है. मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या 23828 है जबकि यहां बीते दिन 64 मौतों के बाद अब तक 5711 लोग कोरोना के चलते दम तोड़ चुके हैं. राज्य की ओर से जारी नियमित बुलेटिन में बताया गया है कि मुंबई का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत है. और मामले 55 दिनों में दोगुने हो रहे हैं.
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र
कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (Maharashtra) प्रभावित दिख रहा है. देशभर के 10 लाख कोरोना मरीजों में से 3 लाख मरीज अकेले महाराष्ट्र में हैं. यही कारण है कि महाराष्ट्र सरकार ने हॉटस्पॉट वाले इलाकों (Hotspot Area) में एक बार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने इसकी शुरुआत मुंबई से सटे ठाणे से की है.
मुंबई से सटे ठाणे में आज से कोरोना के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. महाराष्ट्र सरकार की ओर से बताया गया है कि ठाणे के हॉटस्पॉट वाले इलाकों में आज से 31 जुलाई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. सरकार की ओर से साफ किया गया है कि इन इलाकों में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसके कारण सरकार को आवश्यक कदम उठाने पड़ रहे हैं. इसके साथ ही हॉटस्पॉट्स इलाकों के अलावा बाकी इलाकों में सरकार का मिशन ‘बिगिन अगेन’ नियम पहले की तरह ही लागू रहेगा.