प्रयागराज.संकल्प सवेरा संगम नगरी में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ने लगा है. मंगलवार को जिले में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले. चौंकाने वाली बात ये है कि नए संक्रमित मरीजों में से 13 पॉजिटिव केस दो स्कूलों से सामने आए हैं. प्रयागराज के बिशप जॉनसन स्कूल में 9 और सेंट जोसेफ स्कूल में 4 संक्रमित मरीज मिले. संक्रमितों में शिक्षक और कर्मचारी शामिल हैं. इतना ही नहीं सेंट जोसेफ के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल भी कोरोना संक्रमित मिले. बता दें कि सोमवार को ही सेंट जोसेफ स्कूल में बच्चों और अभिभावकों के साथ शिक्षकों की मीटिंग हुई थी.
नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों स्कूलों में स्टाफ और टीचर्स के संक्रमित पाए जाने के बाद अब स्कूल आए सभी छात्रों और अभिभावकों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा. गौरतलब है कि इसी महीने से सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक की ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई है. ऐसे में स्कूलों में संक्रमण की खबर विचलित करने वाली है.
शाजहांपुर के वृद्धाश्रम में भी फैला संक्रमण
शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र स्थित बरतारा वृद्ध आश्रम में 8 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने 365 लोगों को चिन्हित किया है, जिनकी जांच बुधवार को की जाएगी.
सीएम योगी ने दिया अलर्ट रहने का निर्देश
गौरतलब है कि महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल और छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. यूपी के स्वास्थ्य महासचिव डॉ. डीएस नेगी ने कहा है कि वैसे तो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. सभी जिलों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. सीमावर्ती जिलों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. राज्य सरकार रोजाना 1.25 लाख से ज्यादा सैंपल्स की जांच कर रही है.