आंकड़ों को देखें तो अब हर 10 लाख की आबादी में 1,377 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. देश में अब कर कोरोना के 19 लाख 6 हजार 613 कंफर्म के हो चुके हैं.
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों (Coronavirus Cases in India) का आंकड़ा मंगलवार को 19 लाख पार हो गया. केवल दो दिन में ही एक लाख नए मरीज बढ़ गए. पिछले 24 घंटों में 52 हजार 509 नए मरीज आए हैं और 857 मौतें हुईं. 24 घंटे में 51 हजार 220 लोग ठीक हो गए हैं. आंकड़ों को देखें तो अब हर 10 लाख की आबादी में 1,377 लोगों की corona riport
पॉजिटिव आ रही है. देश में अब कर कोरोना के 19 लाख 6 हजार 613 कंफर्म के हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 86 हजार 244 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 39 हजार 795 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 12 लाख 82 हजार 215 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं.
कोरोना से जान गंवाने वालों में 68% पुरुष
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर में लगातार गिरावट हो रही है. जून के दूसरे हफ्ते में मृत्यु दर 3.36% थी. यह जुलाई के दूसरे हफ्ते में घटकर 2.69% हो गई. अब तक की न्यूनतम दर 2.10% हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा 68% पुरुषों की मौत हुई है, जबकि 32% महिलाओं ने जान गंवाई है. संक्रमण से मरने वाले 50% लोगों की उम्र 60 साल या इससे अधिक थी. 37% मृतकों की उम्र 45 से 60% के बीच थी.
सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्यों का हाल
>>महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7760 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 4 लाख 57 हजार 956 हो गई है. इनमें 1,42,151 लोगों का अभी इलाज चल रहा है, जबकि 2,99,356 लोग ठीक हो चुके हैं. 16,142 मौतें शामिल हैं. मुंबई में कोरोना के 709 नए मामले सामने आए, 873 रिकवर व डिस्चार्ज हुए और 56 मौतें दर्ज की गईं.
>>महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में सबसे अधिक केस हैं. यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 63 हजार से अधिक है. इसमें 4241 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 2 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस की संख्या 56 हजार से अधिक है.












