बरसठी । बरसठी क्षेत्र के दस गांवों में बुधवार को 17 प्रवासियो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा और क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इसके बावजूद आम जनमानस में कोरोना के प्रति जागरूकता जैसे न के बराबर दिखाई पड़ रहा है। सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात दूर फेस मास्क भी नहीं लगा रहे है ऐसी लापरवाही में कोरोना से जंग कैसे जीत पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 मई से 28 मई के बीच जो प्रवासी मुंबई , सूरत और पुणे से श्रमिक ट्रेन द्वारा अपने घर आए थे उन सभी लोगों की थर्मल स्कैनिंग सी एच सी बरसठी में हुई थी जिनमे कुछ संदिग्धों की सैंपल भी लैब में जांच के लिए चिकित्साधिकारी द्वारा भेजा गया था जिसमें बुधवार को आई रिपोर्ट में बरसठी क्षेत्र के 17 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया। जिनमे से एक परियत बाजार से, पांच लोग निगोह बाजार से , दो भगेरी , तीन बरसठी बाजार के, एक बघनरी से, एक भदराव से, एक बनीडीह से, एक गद्दोपुर से, एक आदमपुर से और एक सहादत पुर का मिलाकर कुल 17 प्रवासियो का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आने से पूरे बरसठी क्षेत्र में हड़कंप मच गया है ।
सी एच सी चिकित्साधिकारी अजय सिंह ने बताया कि गांव को सेनेटराइज कराने के लिए कवायद शुरू करा दी गई है। एएनएम और आशा बहुओं की टीमे बनाकर सर्वे कराया जा रहा है। इसके अलावा उन सभी दस गांवों में संक्रमित युवको से मिलने जुलने वालो का पता कर उनका भी सैंपल इकट्ठा कराया जा रहा है।उन सभी दस गांवों में कोरोना पॉजीटिव लोगो के घर के आस पास दो सौ मीटर क्षेत्र को आवागमन निषेध घोषित कर दिया गया है।