मछलीशहर । स्थानीय कोतवाली के सरांवा गाँव मे बीती रात दो पक्षो में विवाद हो गया था। जिसमे एक पक्ष ने अपने दोस्त के हाथ पर गोली मार कर दूसरे पक्ष को फंसाने के प्रयास किया। किन्तु पुलिस ने तत्परता से चार लोंगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि उक्त गाँव के जयनारायण यादव व विपिन यादव में पुरानी रंजिश को लेकर काफी वर्षो से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात दस बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। जिसके बाद एक पक्ष ने अपने चार दोस्तों को बुलाकर उनके साथ जमकर दावत उड़ाई व पार्टी की। कुछ समय बाद सभी लोग जयनारायण के घर पर पहुंच दो राउंड फायरिंग कर अपने ही दोस्त सूरज पाठक के हाथ मे गोली मार घायल कर जयनारायण पक्ष पर गोली मारने का आरोप मढ़ने का प्रयास किया। इसी दौरान फायरिंग की सूचना कोतवाली पुलिस को मिल गई। घटना की सूचना पर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल विजय कुमार चौरसिया ने मामले की पूरी छानबीन की और जयनारायण की तहरीर पर विपिन यादव, प्रवेश, सूरज, पवन,सुनील यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।सूरज पाठक का सीएचसी में ईलाज करवाया। ईलाज के बाद पुलिस चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि घटना का मुख्य आरोपी विपिन यादव असलहे के साथ फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।