मानसिक रोगों को स्वयं से करें नियंत्रित: पल्लवी
आरटीसी के प्रशिक्षुओं को मानसिक स्वास्थ्य पर दिए टिप्स
संकल्प सवेरा,पीलीभीत। सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य पर पल्लवी सक्सेना ने जनपद में चल रही आरटीसी (RTC) के प्रशिक्षुओं को मानसिक स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने मानसिक रोगों को स्वयं नियंत्रित करने के टिप्स दिए और आवश्यकता के अनुसार डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी बताया है।
पुलिस लाइन में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित शिविर में रोगों की पहचान और रोकथाम पर चर्चा की गई। मानसिक स्वास्थ्य पर पल्लवी सक्सेना ने आरटीसी (RTC) के प्रशिक्षुओं को स्वयं के उपाय और डॉक्टर की सलाह दोनों को जरूरी बताया है। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन, कार्यस्थल पर मनोबल बनाए रखने एवं मानसिक रोगों की पहचान और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई, इस दौरान प्रशिक्षुओं को यह भी अवगत कराया गया कि मानसिक स्वास्थ्य न केवल व्यक्तिगत जीवन वल्कि पेशेवर दायित्वों के निर्वहन में भी अहम भूमिका निभाता है। इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल, प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव, आरटीसी प्रभारी, मुकेश शुक्ला एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।