गोमती नदी के शास्त्री पुल के बगल होगा नये पुल का निर्माण
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव की मेहनत लायी रंग मिली स्वीकृति
संकल्प सवेरा जौनपुर नगर में गोमती नदी के शास्त्री पुल से सटे नए 2 लेन पुल के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा लिखित पत्र के माध्यम से की गई माँग की गयी थी जिस पर देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करने के लिए उक्त पत्र मे राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने अवगत कराया था
कि आजगढ से जौनपुर होकर प्रयागराज के हाइवे पकडी चौराहे तक मार्ग को 4 लेन से जोडने का कार्य चल रहा है जिसका निर्माण राष्टीय राज्यमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराया जा रहा है किन्तु शहर मे गोमती नदी पर बना शास्त्री पुल मात्र दो लेन का है जिस कारण इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ पूर्ण रूप से जनता को नही मिल पायेगा।
और भीषण जाम की स्थिति निरन्तर बनी रहेगी। ऐसी स्थिति मे गोमती नदी पर बने दो लेन के पुल के पास दो लेन का अलग से पुल का निर्माण कराया जाना अति आवश्यक है।
जिस पर देश के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी द्वारा जौनपुर आजमढ मार्ग पर गोमती नदी पर स्थित शास्त्री पुल के बगल मे दो लेन के नये पुल की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की।












