पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ चुनाव पर बनी सहमति
यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन आम सभा की बैठक में लिया निर्णय
जौनपुर,संकल्प सवेरा ।वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ के पदाधिकारी अब चुनाव के जरिए ही अध्यक्ष चुना जाएगा। इस पर सदस्य बनाने और सूची तैयार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर विचार किया गया।
विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में पूर्वांचल यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन की ओर से आम सभा की बैठक संघ के अध्यक्ष प्रो बीबी तिवारी की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें शिक्षकों ने कहा कि संघ के पदाधिकारियों का चयन मनोनयन की प्रक्रिया से बंद कर दिया जाए। यह चुनाव के माध्यम से कराया जाए। ममनोनयन प्रक्रिया से आये पदाधिकारी शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती के साथ नहीं उठाते। शिक्षकों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
आम सभा की बैठक में गरमा गरम बहस हुई। जिसमें यह तय हो गया कि चुनाव के माध्यम से ही अध्यक्ष व संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन होना चाहिए । जिसमें तय हुआ कि पहले सदस्य बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाए। संविदा व अतिथि शिक्षकों को संघ शामिल किया जाए ।जिसमें करीब 200 शिक्षक परिसर में सेवा दे रहे हैं ।
इसके बाद अगली आम सभा की बैठक में चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी और नियमानुसार चुनाव कराया जाएगा। जिससे शिक्षकों के तमाम समस्याओं को निदान करने के लिए पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी से निर्वहन करेंगे और ज्यादा ताकतवर रहेंगे । बैठक में उपाध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष प्रो अजय द्विवेदी,प्रो अशोक श्रीवास्तव, बंदना राय प्रो. रामनारायण ,प्रो प्रदीप कुमार मौजूद रहे.