कांग्रेसियों नें दिया उप जिलाधिकारी को ज्ञापन
गड्ढ़ा उन्मूलन को कांग्रेसियों ने दिया पत्रक
संकल्प सवेरा केराकत। क्षेत्र के तमाम रास्तों पर बरसात के जल जमाव व जान लेवा गड्ढ़ो का उन्मूलन कराये जाने को लेकर मण्डल कांग्रसे कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को दोपहर उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक को पत्रक देकर गड्ढ़ा उन्मूलन कराये जाने की मांग किया। गौरतलब है कि जौनपुर-गाजीपुर राजमार्ग पर खुज्जी से लगायत पचहटिया तक सड़क पर तमाम जानलेवा गड्ढ़े है,
जिसमे बरसात का जल भरा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है। सड़क पर स्थित गड्ढ़ो के उन्मूलन व आमजन की सुविधा के मद्देनजर कांग्रेसियों ने पत्रक देकर समस्या के निवारण की मांग किया।
इस अवसर पर लालता चौधरी,अनिल सोनकर गांगुली,अक्षय चौरसिया,खुर्शीद आलम,तबरेज खान,आशीष यादव, ताज खान,अमरबली भास्कर,फिरतू राम,नंदलाल उमेश चंद, प्रमोद कुमार समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश सचिव यूथ कांग्रेस सूरज सिंह राजपूत ने किया।