जौनपुर अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर डॉ आरसी पांडेय के निर्देशानुसार प्रदेश किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियो के साथ महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित एक ज्ञापन दिया जिसमें जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से भेजने के लिये दिया गया,जिसमे किसानों संपूर्ण कर्ज माफी फसल क्षति मुआवजा कृषि को उद्योग का दर्जा देने, 90% धन नलकूप लगाने को देने,किसानो का बिजली बिल माफ करने किसानों को आर्थिक पैकेज देने चीनी मिल के द्वारा किसानों के ईख का बकाया राशि का सूद समेत भुगतान करने आदि मुद्दा उल्लखित है
साथ ही उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू की अबिलम्ब रिहाई के साथ अन्य नेताओं पर बिना वजह मुकदमा वापस लेने की मांग की गई है।ज्ञापन देने के लिए,जिलाध्यक्ष फसल हसन तबरेज,डॉ रविन्द्र मिश्र,अनिल सोनकर, तालुकदार दुबे,सत्यवीर सिंह,महेंद्र बेनबन्सी, अरुण श्रीवास्तव,आनंद सेठ, शिखर द्विवेदी
आदि लोग उपास्थित हुऐ
जिलाधिकारी महोदय से अपेक्षा है की यह ज्ञापन राष्ट्रपति महोदय को भेजने का कष्ट करेंगे।












