जावेद सिद्दीकी परिवार को राजनितिक साजिश के तहत फसाया
घटना की न्यायिक एवं सीबीआई जांच की मांग
जौनपुर। सरायख्वाजा के भदेठी गांव के दलित बस्ती में हुए मारपीट अग्नि कांड की घटना के जांच पड़ताल के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को गांव में पहुंचा। दोनों वर्गों के लोगों से मुलाकात कर जानकारी ली।जावेद परिवार को राजनितिक साजिश के तहत फसाया गया ।प्रतिनिधिमंडल ने घटना की न्यायिक एवं सीबीआई जांच की मांग की है।
भदेठी के दो वर्गों में हुए मारपीट व अग्निकांड की घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से प्रियंका गांधी ने संज्ञान में लिया ।घटना की जांच के लिए 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल भेजा।सही हालात स्थित की जानकारी करने के लिए उनसे रिपोर्ट मांगी है।कमेटी में प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह, पूर्व प्रत्याशी देवब्रत मिश्रा, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी लालगंज पंकज मोहन सोनकर ,आरके गौतम, सौरभ शुक्ला, कर्मवीर भारतीय, अनिल सोनकर, धर्मेंद्र निषाद ,इंद्रभुवन सिंह , राकेश राजेश शामिल थे। कमेटी ने पहले दलित बस्ती में जाकर घटना का निरीक्षण किया। सभी विन्दुओ व हालात को बारी से समझा और नोट सूची बद्ध किया।जिसमें दलित पक्ष के लोगों ने बताया कि जावेद परिवार का इस घटना से कोई लेना देना नहीं है।उन्हें साजिश के तहत फसाया गया है । उन्हें आश्वासन दिया उनके साथ अन्याय नहीं होगा। इसके बाद कमेटी सीधे मुस्लिम बस्ती में पहुंची वहां सन्नाटा पसरा हुआ था। लोगों के दरवाजे खुलवा कर लोगों से हालात की जानकारी ली । लोगों ने कहा घटना करें कोई भुगते कोई और । उन्होंने कहा कि दहशत के नाते घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जानवर भूखे हैं । रोजमर्रा की सामान भी नहीं खरीद पा रहे। समस्या बढ़ी है। जावेद के परिवार को बेवजह घसीटा गया है। इस घटना में दलित पक्ष से एक लोग घायल हुए थे ।जबकि मुस्लिम पक्ष से 8 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की और मुस्लिम पक्ष से कोई तहरीर नहीं ली बल्कि उन्हें मारा पीटा गया ।दोनों पक्षों की घटना की जानकारी लेने के बाद प्रदेश महासचिव विश्वविजय सिंह ने कहा कि घटना प्रायोजित है। इसकी न्यायिक और सीबीआई जांच होनी चाहिए। सब कुछ साफ हो जाएगा। निर्दोषों को राजनितिक साजिश के तहत इसमें फसाना गलत है । बताया कि घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रियंका गांधी को सौंपी जाएगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। जो सही होगा वह सच सामने भी आयेगा।
===========
वायरल वीडियो ने खोली पोल
भदेठी अग्निकांड मे आया नया मोड
जौनपुर। भदेठी गांव में मंगलवार की रात हुए अग्निकांड में नया मोड़ आ गया है। अग्निकांड एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पीड़ित पक्ष के लोग ही स्वयं मङहो में आग लगाने की बातचीत कर रहे हैं। और इसके आगे पीछे उनके परिजनों की आवाज हैं। वह बोल रहे हैं कि हमने अगिया लगा कर गलती कर दिया। लेकिन जो हो रहा है होने दो। यह वीडियो वायरल होते ही चैनल व सोशल मीडिया में सुर्खियों से चलने लगे ।जिसको लेकर मामले में नया मोड़ आ गया है ।तरह-तरह की चर्चाएं आम हो चुकी हैं ।इस वीडियो से साफ जाहिर होता है कि मारपीट तो हो रही है लेकिन मङहो को आग के हवाले करने वाला कोई और है। जिसकी जांच होनी चाहिए। घटना का वीडियो वायरल होते हैं दलित बस्ती के लोगों के चेहरे की हवाईया उङने लगी है। युवा मौके से इधर-उधर खिसक लिए हैं। रोज की तरह बस्ती में युवाओं की संख्या देखने को नहीं मिली। उनको उनके पोल खुलने का डर सताने लगा है।