दिवंगत कानून-गो के घर शोक संवेदना जताने वालों तांता
संकल्प सवेरा,जौनपुर। मड़ियाहूं तहसील अर्न्तगत अटरिया गांव में केराकत में कार्यरत दिवंगत कानूनगो सीपी सिंह के पैतृक आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ है। राजनीतिक परिवार के सबद्ध होने के कारण विभिन्न दलों के नेता कार्यकर्ता एवं सामाजिक,
सांस्कृतिक संगठनों के लोग उनके आवास पर पहुंच रहे हैं। उल्लेखनीय है कि दिवंगत कानूनगो सीपी सिंह बरसठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रघुराज सिंह के भतीजे थे। रामनगर ब्लाक के पूर्व प्रमुख स्व. कैलाशनाथ सिंह भी इसी परिवार के थे। डीसीपफ के चेयरमैन धनंजय सिंह भी इसी परिवार से आते हैं।












