शोक सभा कर दी श्रधांजलि
संकल्प सवेरा, जौनपुर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रारी विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी स्व राजेंद्र प्रसाद मिश्र ‘विद्रोही’ जी के निधन पर जिला अध्यक्ष फ़ैसल हसन तबरेज़ एवं शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम द्वारा संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया गया! ज्ञात हो कि विद्रोही का विगत दिनों निधन हो गया था!

जौनपुर जनपद में विकास के राजनीति का एक स्तम्भ श्री राजेंद्र प्रसाद मिश्र “विद्रोही” का जन्म 1950 मे कुलहनामउ गाँव मे हुआ था
70 के दशक से टीडी कालेज से छात्र राजनीति के साथ कांग्रेस की एनएसयूआई से जुड़कर 77 की इमरजेंसी में इंदिरा जी के जेल जाने के विरोध में खुद को आत्मदाह करने के विद्रोह के कारण स्व संजय गांधी जी ने इन्हें “विद्रोही” उपनाम दिया। 1985 में इनको रारी बिधान सभा से पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया,
इनकी कार्य कुशलता के कारण इनको गोमती ग्रामीण बैक का डायरेक्टर बने और ग्रामीण क्षेत्र में बैंकों को स्थापित करने की जिम्मेदारी पूरी की।
सभा द्वारा सर्व सम्मति से विद्रोही जी की आदमकद मूर्ति की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया!
शोक सभा को गौरी शंकर मिश्रा,राकेश उपाध्याय, जयशंकर दुबे, बृजेश तिवारी, आर सी पाण्डेय मामा, प. रामदयाल द्विवेदी, ने सम्बोधित किया सभा में महेंद्र राय, तालुकदार दुबे,अंकित राय, अजय सोनकर, राजकुमार गुप्ता,नेसार इलाही, फरहान जिलानी, आदिल, ओमकार यादव, अली अंसारी, इक़बाल आदि उपस्थित रहे, शोक सभा संचालन युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष संदीप सोनकर ने किया.













