गांव में बना सामुदायिक शौचालय हुआ समूह की महिलाओं के हवाले
सरकार द्वारा समूह की महिलाओं को शौचालय की देखरेख के लिए मानदेय दिया जाएगा
कबूलपूर। सिरकोनी विकास खंड में ग्राम पंचायतों में बने हुए सामुदायिक शौचालय को देखरेख करने के लिए समूह की महिलाओं को हैंड ओवर कर दिया गया 
।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम सरोज ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपने अगल-बगल साफ सफाई का ध्यान रखें जो भी घर के सदस्य बाहर जा रहे हो उन्हें बिना मास्क लगाए बाहर न जाने दें साफ सफाई रखने से आप अपने परिवार को बीमारियों से बचा सकते हैं ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि समूह की महिलाओं को कोटेदार से राशन रिसीव करके आंगनवाड़ी महिलाओं के माध्यम से लाभार्थियों को बटवाना होगा। समूह की महिलाएं हर सेंटर पर जाकर आगनबाडी के साथ लाभार्थियों को राशन दिलवाने का काम करेंगी तथा एक अपना रजिस्टर तैयार करेंगी। एडीओ आईएसबी संजीव रतन ने कहा कि हम समूह की महिलाओं को रजिस्टर देंगे जिस पर वह सब कुछ अंकित कर सकें। शौचालय का देखरेख उनके जिम्मे रहेगा। उसके लिए सरकार की तरफ से उनको मानदेय दिया जाएगा सरकार की मंशा है की महिलाओं को स्वरोजगार देकर स्वालंबी बनाया जाए। जिससे वह अपने पैर पर खड़ी हो सके। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राम निहोर सरोज, एडीओ अश्विनीकुमार, संजीव रतन, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अशोक कुमार मौर्या, रमेश कुमार, मनोज कुमार वर्मा सहित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान सहित समूह की महिलाएं उपस्थित रही।












