जौनपुर जिले में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर संचालको की ट्रेनिंग CSC VLE सोसाइटी ऑफिस सिटी टावर, वाजिदपुर तिराहा पे सम्पन्न हुआ । जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर के ज़ोनल हेड अविनाश मिश्र और जिला प्रबंधक प्रेम नारायण सिंह एवं विजय गुलशन पांडेय जी उपस्थित रहे ।
ट्रेनिंग में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को विभिन सरकारी सेवाओं की ट्रेनिंग प्रदान की गई जिसमें आयुष्मान भारत,प्रधानमंती श्रम योगी मानधन, प्रधान सम्मान निधि, बिजली बिल, इलेक्शन सर्विस , अन्य प्रमुख सेवाओ की जानकारी प्रदान की गई । कॉमन सर्विस सेंटर के जोनल हेड श्री अविनाश मिश्र जी ने बताया कि आम नागरिक जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में संचालित सेंटर पे जा के विभिन सेवा अपने सेंटर पे प्राप्त कर सकते है अब लोगो को किसी भी समस्या के लिए शहर जाने की जरूरत नही। किसान अपने फसल का उचित मूल्य पाने के लिए CSC बाज़ार के माध्यम से देश मे कही भी बेच सकते है।
श्री गुलशन जी न बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर संचालको को विभिन सरकारी योजनाओं हेतु ट्रेनिंग लगातार प्रदान किया जाता है जिससे विभिन सरकारी सेवा आम जनमानस तक आसानी से पहुँच सके।












