संकल्प सवेरा जौनपुर। समाजवादी सरकार के पूर्व राज्य मंत्री अरुण दूबे द्वारा तीन दिनों मे तीन बेमिसाल कार्य किऐ जाने पर जिलेभर मे हो रही सराहना बतादें विगत दिनों इलेक्ट्रॉनिक चैनल के संवाददाता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव कोरोनावायरस् महामारी विमारी से लड़ रहे जिसकी सूचना मिलते ही उनके घर पचास हजार की आर्थिक मदद भेजकर बेमिसालकार्य किया गया वहीं बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में एक हजार ऑक्सीमीटर भेजकर जन कल्याण का काम किया वही भटहर जौनपुर निवासी जय प्रकाश दूबे जो रोजगार के सिलसिले में गुरुग्राम हरियाणा में अपने परिवार साथ रहते थे जहां उनकी 16 वर्ष की बेटी दीक्षा दूबे तीसरी मंजिल से गिर जाने के कारण बाएं साइड का पैर, कुल्हा, हाथ टूट गया था वहां इलाज नही करा पाने की स्थिति में परिवार के साथ जौनपुर आ गए और नईगंज में किरण हॉस्पिटल में दीक्षा दूबे को भर्ती करा दिऐ डाक्टर ने ऑपरेशन करने को कहा जिसमें करीब लाखों रुपया का खर्च आ रहा था लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण ऑपरेशन कराने में असमर्थ थे इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से जब पूर्व मंत्री अरुण दूबे को लगा तो उन्होंने तत्काल बच्ची के पिता जय प्रकाश दूबे से संपर्क कर बच्ची के ऑपरेशन का खर्च उठाते हुए डॉक्टर से संपर्क किया और तत्काल दीक्षा दूबे का सफल ऑपरेशन नईगंज के किरण हॉस्पिटल में करवाने का काम किया जिससे जिलेभर में इस नेक कार्य की सराहना हो रही है वहीं अरुण दूबे ने बताया कि ये सब नेक कार्य करने में हमारा परिवार हमारे पिता पूर्व विधायक बाबा दुबे और हमारे नेता अखिलेश यादव के कुशल मार्गदर्शन से संभव हो पा रहा है उनकी प्रेरणा से यह सब कार्य कर के हमकों आत्म संतुष्टि मिलती हैं ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमको शक्ति प्रदान करें जिससे ऐसे नेक कार्य मैं अनवरत करता रहूं यह जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी ने दिया ।।