जौनपुर : देश में पांचवें लाकडाउन की शुरुआत होने के साथ ही प्रदेश के कई क्षेत्रों में ढील देने के मामले में सरकार ने गाइडलाइन तैयार करनी शुरू कर दी है। आइए हम सब मिलकर इस अवसर का लाभ उठाएं।जिन क्षेत्रों और प्रतिष्ठानों में छूट मिले वहां हम सरकारी गाइडलाइन के तहत अपना कामकाज शुरू करें लेकिन इसका ख्याल रखें कि सोशल डिटेंसिग न टूटने पाये ।उक्त आवाहन उद्योगपति अशोक सिंह ने किया। वह लगातार जारी लाकडाउन के चलते असमंजस में फंसे ग्रामीण जरूरतमंदों को सहायता पहुंचाने के अपने अभियान के तहत राशन वितरण के बाद पांचवें लाकडाउन के संबंध में बोल रहे थे। जौनपुर जनपद के विभिन्न जगहों में खाद्य सामग्री वितरित की।इस कार्यक्रम में सत्येंद्र सिंह,प्रदीप यादव, ओमप्रकाश उपाध्याय, आज़म शेख आदि उपस्थित थे। अशोक सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रहित में यह संकट झेलने के लिए तैयार हैं। हम घर में रहकर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं।