संकल्प सवेरा
जौनपुर विश्व हिन्दू परिषद जिला जौनपुर के द्वारा जौनपुर के विभिन्न तीर्थो से मिट्टी व जल अयोधया के श्री राम मंदिर निर्माण में नींव के लिए मिट्टी व जल संग्रह किया गया, इसी क्रम में जिलाध्यक्ष डॉ श्री राकेश दुबे के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह , पंडित आनंद शर्मा जिला मंत्री जनमेय तिवारी जिला सह मंत्री शम्भू शर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी गंगेश चौबे के दल द्वारा चौकियां माता के दरबार से पुजारी जय नारायण पंडा जी के हाथों से पवित्र मिट्टी व जल प्राप्त करने के उपरांत सूरज घाट श्री राम जानकी मंदिर के महंत श्री नरसिंह दास के द्वारा पवित्र मिट्टी व जल प्राप्त किया गया

तदुपरांत बड़े हनुमानजी के मंदिर के महंत श्री राम रतन दास जी द्वारा आशीर्वाद प्राप्त कर अयोध्या के लिए रवाना हुए, साथ मे नगर अध्यक्ष राकेश सिंह सिरकोनी प्रखंड अध्यक्ष श्री राजीव चौबे जी उपस्थित रहे। जिलाअध्यक्ष ने लोगों को संदेश दिया कि आने वाले 5 तारीख को लोग अपने अपने घर मे संखनाद करें, घंटा घड़ियाल बजाएं, कीर्तन करें व बत्ती दिप जलाएं।












