सीएमओ ने प्रसूताओं से पूछा नाश्ता मिलता है, सभी ने कहा हां
पैसा मांगे जाने की बात से भी प्रसूताओं ने किया इनकार, स्तनपान कराने के लिए किया प्रोत्साहित
आयुष्मान कार्ड बनवाने, उपलब्ध दवाओं का नाम चिकित्सालय के बोर्ड पर प्रदर्शित करने का दिया निर्देश
संकल्प सवेरा,जौनपुर,। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मड़ियाहूं, रामपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालापुर पर दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार को केंद्र की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उसे बेहतर करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये ।
सीएमओ प्रातः करीब नौ बजे ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचीं तो सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया और नर्स शिल्पा, तारादेवी से प्रसव कक्ष साफ-सुथरा रखने के साथ ही प्रसव की संख्या बढ़ाने को कहा। उसके बाद वह प्रसव वार्ड में पहुंचीं जहां मौजूद शारदा, चंद्रकला, सलमा, सिम्पी आदि प्रसूताओं से वहां पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रसूताओं से पूछा कि आपको नाश्ता मिलता है कि नहीं? सभी ने कहा कि उन्हें नाश्ता मिलता है। उन्होंने पूछा कि आपसे किसी ने पैसे की मांग तो नहीं की? सभी ने पैसा मांगे जाने से इनकार किया। उन्होंने सभी प्रसूताओं से बच्चों को स्तनपान कराने की सलाह दी। साथ ही अधीक्षक डॉ एमएस यादव को चिकित्सालय परिसर की सफाई के निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक कैम्प लगवाकर ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनवाने की सलाह दी।
इसके बाद वह करीब 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालापुर पहुंचीं। वहां भी वार्ड सहित अन्य जगहों पर सुविधाओं की जानकारी ली। सुधारात्मक निर्देश के साथ टीकाकरण के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इसके तुरंत बाद सीएचसी रामपुर पहुंचीं जहां सबसे पहले प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राकेश कुमार कनौजिया से मुलाकात हुई। यहां स्टाफ नर्स मंजू देवी ने सीता देवी का सुबह 6.35 पर प्रसव कराया था । उन्होंने सीता देवी से पूछा कि आपको चाय-नाश्ता मिला कि नहीं? उन्होंने हामी भरी। उन्हें भी स्तनपान कराने तथा जरूरी टीके लगवाने कहा। औषधि भंडार कक्ष पहुंचीं जहां सभी जरूरी दवाएं सुसज्जित थीं। सीएमओ ने रैक पर सभी दवाओं का नाम लिखकर चस्पा करवाने का निर्देश दिया। साथ ही चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं की सूची बाहर बोर्ड पर प्रदर्शित कराने को कहा। उन्होंने परिवार नियोजन की सुविधाओं जैसे गर्भ निरोधक दवाओं अंतरा, छाया के उपयोग के बारे में लोगों में जागरूकता फैलाने को कहा। साथ ही आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लक्षण युक्त मरीजों में मेडिकल किट वितरित कराने का निर्देश दिया।