मुफ्तीगंज और केराकत की सफाई व्यवस्था से सीएमओ असंतुष्ट
सीएमओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी केराकत और मुफ्तीगंज का निरीक्षण

जौनपुर,संकल्प सवेरा 31 जुलाई 2023।सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने शुक्रवार 28 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी केराकत और मुफ्तीगंज का निरीक्षण किया। मुफ्तीगंज में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोष जनक नहीं मिलने बेहतर साफ-सफाई करवाने का निर्देश दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अरुण कुमार कनौजिया ने बताया कि यहां पर सफाईकर्मी नहीं हैं।
इस पर उन्होंने बाहर से दैनिक आधार पर सफाईकर्मी बुलवाकर सफाई करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने ओपीडी में दिखाने के लिए आईं महिलाओं से बात कर वहां पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्हें मुफ्त में मिलने वाली अल्ट्रासाउंड जांच सुविधा के बारे में जानकारी दी और उसका लाभ उठाने के लिए कहा। उन्होंने टेलीमेडिसिन
सुविधा के लाभार्थी से भी बात की और उपलब्ध सुविधाओं से संतुष्ट थीं।
वहीं सीएचसी मुफ्तीगंज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सीएमओ को लेबर रूम में कुछ सामान अस्त-व्यस्त दिखे जिसे उन्होंने व्यवस्थित ढंग से रखने का निर्देश दिया।












