सीएमओ ने पीएचसी सोंधी का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मची अफरा तफरी
संकल्प सवेरा,खेतासराय। मुख्य चिकित्साधिकारी डा.लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ के अचानक पीएचसी पर पहुंचने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दो डाक्टर और एक नेत्र सहायक अनुपस्थिति मिले।
सीएमओ ने पहले उपस्थिति रजिस्टर चेक किया।
जिसमें डा.फैजान, डा.समरीन और नेत्र सहायक राधेश्याम टंडन अनुपस्थिति मिले। मौके पर मौजूद चिकित्साधिकारी डा.मसूद अहमद ने अनुपस्थिति लोगों को क्षेत्र में होने की बात कही।
हालांकि सीएमओ ने उन पर कोई कार्रवाई न करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने प्रसव केंद्र और टीकाकरण कक्ष का निरीक्षण किया। पत्रकारों से बात करते हुए सीएमओ ने बताया कि प्रसव केंद्र में कुछ उपकरण खराब मिले।।
उसे बदलने का निर्देश दिया गया है। वैक्सीन लगवाने आए लोगों को असुविधा न हो इसका भी ध्यान दिया जाएगा। सभी कर्मचारियों से अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं मरीज़ों तक निर्देश दिया।