SANKALP SAVERA मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर । मनुष्य के जीवन मे पर्यावरण के माध्यम से मिलने वाला आक्सीजन आवश्यक है और स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छ पर्यावरण भी आवश्यक है। जिससे हमें साँस लेने के लिए आक्सीजन मिल सके । यह बाते नगर में स्थित छ स्थानों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का पौध रोपित कर शुभारम्भ करने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष शिव गोविन्द साहू ने कही । श्री साहू ने कहा कि जैसे हमे जीने के लिए भोजन रूपी ऊर्जा की आवश्यकता होती है उसी प्रकार हम साँसे लेने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जो हमे पेड़ – पौधों से ही मिलती है । आज के दिन हमसभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने जीवन एवं स्वास्थ्य की रक्षा के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और उनकी सुरक्षा भी करेंगे ताकि वह बड़े होकर हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए । इस मौके पर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी ने कहा कि पौधरोपण करना पुनीत कार्य है। पेड़ों से पर्यावरण स्वच्छ रहता है। पौधरोपण नगर पालिका परिसर, मा काली मंदिर परिसर, साहेबगंज, स्टेशन रोड, पकड़ी, नईबाजार, कटरा पम्प 3, उकनी कूड़ा डंप स्थल सहित अन्य स्थानों पर सीशम, सागौन, बल्ली, आम , अमरूद, अशोक आदि के कुल लगभग ढाई हजार पौध रोपित किए गए। इस मौके पर सभासद सौरभ जायसवाल, सर्यलाल जायसवाल, रामयश, संतोष मिश्रा, गणेश, एवं पालिका के जलकल अभियंता शिवानन्द वास्को , राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल , लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल, बृज किशोर यादव, विनीत त्रिवेदी, सफाई नायक होरी लाल सहित नगर पालिका के कर्मचारी व मुहल्लावासी उपस्थित रहे ।












