सीएलसी के पूजा पैकेटों की खूब हुई बिक्री
जिलाधिकारी का सुझाव रंग लाया
जौनपुर।शहरी आजीविका केंद्र में पंजिकृत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए पूजा पैकेटों को नवरात्रि के त्योहार पर खूब वाहवाही मिली तथा जमकर बिक्री भी हुई।आम नागरिकों व दर्शनार्थियों द्वारा केंद्र की इस पहल की जमकर सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अति महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक के द्वारा संचलित शहरी आजीविका केंद्र जनपद में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने व स्वरोजगार की ओर जोड़ने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।जिसके क्रम में केंद्र अर्थात सीएलसी में महिला स्वयं सहायता समूहों को भी पंजिकृत किया गया है।इन समूहों के द्वारा सीएलसी विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करवाकर उनकी बिक्री करवाता है।इसी क्रम जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा कुछ दिनों पूर्व सीएलसी को इन समूहों के माध्यम से पूजा पैकेट तैयार करवाकर बिक्री करने का सुझाव दिया था।जिस पर गौरी महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा उक्त पूजा पैकेट की तैयार करवाकर बिक्री हेतु उपलब्ध कराया गया था।गौरतलब है कि गत माह राज्यमंत्री गिरीश यादव द्वारा भी सीएलसी पर समूहों के उत्पाद की प्रदर्शनी व स्टाल का उदघाटन किया गया था।नवरात्रि पर प्रथम दिन से ही सीएलसी द्वारा शीतला चौकियां धाम एवं नगर के विभिन्न पंडालों के बाहर स्टाल लगाकर पूजा पैकेट की बिक्री की गई,जिसे लोगो ने काफी सराहा।